home page

सीडीएलयू सिरसा में छात्रों ने जुवेनाइल जस्टिस सिस्टम के बारे में कानूनी प्रावधानों को जाना

 | 
Students at CDLU Sirsa learnt about the legal provisions of the Juvenile Justice System
mahedra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग के लीगल एड क्लीनिक द्वारा मंगलवार को जुवेनाइल जस्टिस सिस्टम पर एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें लीगल कम प्रोबेशन अधिकारी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड मोनिका चौधरी ने शिरकत की द्य विधि विभाग के छात्रों ने जूवेनाइल के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए जुवेनाइल जस्टिस सिस्टम के बारे में कानूनी प्रावधानों को जाना। 


विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश गर्ग ने बताया कि समय-समय पर लीगल एड क्लीनिक द्वारा अलग-अलग इवेंट का आयोजन किया जाता रहा है व इसी चरण को आगे बढ़ते हुए इस लेक्चर का आयोजन किया गया है द्य उन्होंने मैडम मोनिका चौधरी का विधि विभाग में आने पर धन्यवाद किया द्य इस अवसर पर विधि विभाग की प्राध्यापक डॉ. नरेश लता गर्ग, डा. प्रदीप कम्बोज, डॉ किसलय, डॉ निशा, डॉ राकेश, डॉ. गुरविंदर सिंह सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।