home page

SIRSA राजेंद्रा इंस्टीट्यूट में हुई फेयरवेल फिस्टा 2025 में थिरके विद्यार्थी, नवजोत मिस्टर फेयरवेल, साक्षी मिस फेयरवेल चयनित

 | 
Students danced in Farewell Fiesta 2025 held at SIRSA Rajendra Institute, Navjot was selected as Mr. Farewell and Sakshi as Miss Farewell
Mahendra india news, new delhi
राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के प्रांगण में फार्मेसी विभाग की ओर से फेयरवेल फिस्टा 2025 का आयोजन गुरुवार को धूमधाम से किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर संस्थान के चेयरमैन नरेश कुमार गुप्ता शामिल हुए जबकि उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के सचिव पुलकित गुप्ता एवं मैडम मधु गुप्ता ने शिरकत की। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. संजीव कालरा ने आए हुए अतिथियों का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। मुख्यातिथि नरेश कुमार गुप्ता ने जहां कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलन से किया वहीं छात्रा साक्षी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। चेयरमैन नरेश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर पल सहयोग के लिए तत्पर है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें गीता तथा शीतल ने पंजाबी लोकनृत्य भांगड़ा प्रस्तुत किया जिन्हें खूब वाहवाही मिली। फार्मेसी विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र विशाल ने हरियाणवी डांस से सबको रोमांचित किया। इसके उपरांत फाइनल इयर के सभी विद्यार्थियों का रैंप वॉक हुआ जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा दर्शाई। मानव तथा अनिल ने अपनी मधुर आवाज में जहां सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी वहीं देवांशु तथा केशव ने गिटार और बांसुरी की म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। तृतीय वर्ष के छात्रों ने लेजी डांस एवं निशा एंड ग्रुप ने हरियाणवी डांस से सबको रोमांचित किया। चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों की प्रतिभा, पर्सनेलिटी तथा प्रतिभागिता के आधार पर नवजोत को मिस्टर फेयरवेल एवं साक्षी को मिस फेयरवेल चुना गया जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। मंच सचालन का कार्य फार्मेसी विभाग के विद्यार्थी दीपेश, हर्षिता, गीता, नवदीप, वंश तथा आर्यन ने किया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजीव कालरा व काउंसलर एकता कालड़ा ने संयुक्त रूप से फार्मेसी के चतुर्थ वर्ष के सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उन्हें अपने करियर के नए पड़ाव में कदम रखना है। विद्यार्थियों ने जो अपने अध्ययन से संस्थान में सीखा है, उस योग्यता से अब वे समाज की सेवा करें। कार्यक्रम में संस्थान के स्टाफ सदस्य कुलविंद्र कौर, मेडम मंजू गर्ग तथा फार्मेसी व नर्सिंग विभाग के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कुलवंत सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार ज