home page

सिरसा जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 डी प्रिंटिंग विषय पर वर्कशाप में नवीनतम तकनीक से छात्रों को करवायाा रूबरू

 | 
Students were introduced to the latest technology in a workshop on 3D printing at Sirsa JCD Memorial Engineering College
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल विभाग द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का मुख्य विषय 3ष्ठ प्रिंटिंग एवं एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग रखा गया था। 

Students were introduced to the latest technology in a workshop on 3D printing at Sirsa JCD Memorial Engineering College

जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ जयप्रकाश ने इस कार्यक्रम  की अध्यक्षता की । चौधरी देवीलाल  इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवालामोटा के मैकेनिकल विभाग के सहायक प्रो. डॉ विकास गुप्ता ने इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। जेसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर वरिंदर सिंह ने सभी अतिथि गण एवं मुख्य वक्ता का स्वागत किया। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संस्थान में छात्रों को नवीनतम तकनीक से रूबरू करवाने हेतु समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जिससे उन्हें भविष्य में इंडस्ट्री में प्रचलित तकनीक के साथ समन्वय स्थापित करने में सहायता मिल सके। उन्होंने इस कार्यशाला के आयोजन हेतु मार्गदर्शन करने के लिए महानिदेशक डॉक्टर जयप्रकाश का आभार व्यक्त किया। 

Students were introduced to the latest technology in a workshop on 3D printing at Sirsa JCD Memorial Engineering College


इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ जयप्रकाश ने  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जेसीडी विद्यापीठ में छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।  उन्होंने कहा कि  छात्रों को नवीनतम तकनीक से रूबरू कराना उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने और प्रतिस्पर्धी माहौल में सफल होने के लिए तैयार करता है। तकनीकी ज्ञान न केवल उनकी सृजनात्मकता और समस्याओं को सुलझाने की क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि उन्हें नवाचार और अनुसंधान में भी प्रेरित करता है। इसके माध्यम से, छात्र उन्नत तकनीकों का उपयोग कर नए विचारों को साकार कर सकते हैं और बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Students were introduced to the latest technology in a workshop on 3D printing at Sirsa JCD Memorial Engineering College


कार्यशाला में मुख्य वक्ता  डॉक्टर विकास गुप्ता ने छात्रों को 3ष्ठ प्रिंटिंग की प्रक्रिया, इसके उपकरणों और कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने समझाया कि 3ष्ठ प्रिंटिंग कैसे कार्य करती है, कौन-कौन से उपकरण इसमें उपयोग किए जाते हैं, और विभिन्न उद्योगों में इसका महत्व क्या है। डॉक्टर गुप्ता ने इंडस्ट्री में 3 डी प्रिंटिंग के उपयोग के कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए और इस क्षेत्र में संभावनाओं पर प्रकाश डाला, जिससे छात्रों को इस तकनीक के बढ़ते अवसरों और इसके भविष्य के महत्व को समझने में मदद मिली। इस एक दिवसीय कार्यशाला में संस्थान के छात्रों के साथ साथ आसपास के क्षेत्र के बहुत तकनीकी संस्थाओं एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने भी रजिस्ट्रेशन किया और 3ष्ठ प्रिंटिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस कार्यशाला में करीब 150 छात्रों ने पंजीकरण करवाया। 

WhatsApp Group Join Now

Students were introduced to the latest technology in a workshop on 3D printing at Sirsa JCD Memorial Engineering College
इस कार्यशाला का आयोजन मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार और सहायक प्रोफेसर इंजीनियर गंगा सिंह की देखरेख में किया गया था। कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतिभागी छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जेसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी विभागों के अध्यक्ष, मैकेनिकल विभाग के स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित थे।