चौपटा के दयानंद स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों ने बनाए नई तकनीक पर विज्ञान मॉडल

खंड चौपटा के नोहर रोड स्थित दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
स्कूल के छात्रों ने मॉडल प्रदर्शनी में विज्ञान,गणित, सामाजिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, ज्योग्राफी, फिजिक्स, केमिस्ट्री व कॉमर्स विषयों से संबंधित एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए गए जिनकी सभी अभिभावकों ने सराहना की। स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई विभिन्न कलात्मक वस्तुएं भी आर्ट गैलरी में प्रदर्शित की गई।
स्कूल प्रधानाचार्या शिखा गोदारा ने बच्चों को नई कक्षाओं में प्रमोट होने पर शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन भरत सिंह कासनिया,प्रबंधक विजेंद्र गोदारा, प्रधानाचार्या शिखा गोदारा,उप प्रधानाचार्या स्वाज शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।