डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग, हर्षोल्लास से मनाया हरियाणा दिवस व पटेल जयंती
mahendra india new delhi
सिरसा। यहां के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा में शनिवार को हरियाणा दिवस एवं सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती बड़े उत्साह और हर्षोल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत एकता और देशभक्ति के भावों से हुई। स्कूली विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं उन द्वारा देश को दिए गए योगदान पर कविताएं प्रस्तुत की गई।
इन प्रस्तुतियों ने सभी के मन में देशभक्ति और एकता की भावना को प्रबल किया। मंच संचालन शिक्षिका ज्योति और रजनी ने ठेठ हरियाणवी शैली में किया, जिससे पूरा माहौल हरियाणवीं रंग में रंग गया। जीवंत और उत्साहपूर्ण बने इस माहौल मेें विद्यार्थियों ने हरियाणा दिवस पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जिस अखंड भारत का स्वप्न देखा, उसे साकार करने की प्रेरणा हमें आज भी उनसे मिलती है। प्राचार्य दहिया ने सभी विद्यार्थियों को हरियाणा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की मिट्टी मेहनत, संस्कार और एकता की प्रतीक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए हरियाणा की संस्कृति एवं देश की एकता को सदा बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेंद्र सिंह दहिया ने पिछले कुछ समय के दौरान संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
