दयानंद स्कूल चौपटा के छात्रों ने गांवों में नुक्कड़ नाटक से मोबाइल के नुकसान से चेताया

चौपटा के दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को मोबाइल के नशे पर नुक्कड़ नाटक के जरिए बच्चों को मोबाइल से होने वाले नुकसान का संदेश दिया। स्कूल के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां व विजेंद्र सिंह गोदारा ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने गांव नाथूसरी कलां, माखोसरानी, नहराना व पीली मंदोरी में मोबाइल ओर सोशल मिडिया के अत्याधिक ओर अनावश्यक प्रयोग से समाज ओर बच्चों पर पड़ रहे विपरीत प्रभाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया। स्कूल के छात्रों का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करके इससे समाज को बचाना है।
लोगों को किया जागरूक
दयानंद स्कूल के छात्रो ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। छात्रों ने बताया कि मोबाइल ने जहां लोगों के जीवन को सुखमय बनाया है, वहीं इसने कई बीमारियों को भी जन्म दिया है। मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन सभी के स्वास्थ्य और मस्तिष्क के लिए बहुत घातक है। मोबाइल के अधिक प्रयोग से सिर दर्द, आंखों में जलन, पानी आना, आंखें कमजोर होना, गर्दन में दर्द, अनिद्रा आदि बीमारियां हो रही हैं। मोबाइल से हर समय तरंगें निकलती रहती हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। इसलिए आवश्यकता पड़ने पर ही मोबाइल का प्रयोग करना चाहिए। हो सके तो मोबाइल को शरीर से दूर रखना चाहिए। इस मौके पर शिखा गोदारा, प्रकाश सुथान व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।