सिरसा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र ने 4 स्वर्ण सहित जीते 6 मेडल, स्कूल में खुशी का माहौल
स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने दी ये जानकारी
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के अंबाला के वॉर हीरोज स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र अनुनय ने अपनी प्रतिभा से न केवल स्कूल, बल्कि जिले व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र अनुनय ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक व 2 रजत पदक सहित कुल 6 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय व अभिभावकों का का मान-सम्मान बढ़ाया।
कोच संदीप को कुार को दिया श्रेय
अनुनय ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व विद्यालय के कोच संदीप कुमार को दिया है। जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से वह इस मुकाम तक पहुंच पाया है। इससे भी बड़ी बात ये है कि अनुनय ने हरियाणा में ऑल राउंडर सिल्वर जीतकर 14 वर्ष से कम उम्र में राष्ट्रीय खेलों में चयन करवाकर कोच व अभिभावकों की मेहनत को चार चांद लगा दिए। अनुनय के साथ-साथ स्कूल की दूसरी छात्रा सीरत ने भी इस प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
स्कूल प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने दोनों विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डा. दहिया ने कहा कि डीपीएस आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बेहतर विकल्प विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा रहा है, जिसका परिणाम हमारे सामने है।