सिरसा में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्रों को सीए की परीक्षा उत्त्तीर्ण करने किया सम्मानित

हरियाणा में सिरसा शहर की अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में सत्र 2022-23 के बैच के छात्र मुकुल गर्ग, ऋषभ विज और गौरव गर्ग ने सीए इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक ने इन विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से मुकाम हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
स्कूल में वाणिज्य विभाग के प्रभारी डा. राजेश खुराना के सान्निध्य में इन विद्यार्थियों ने गहन अध्ययन किया और इस परीक्षा की बारीकियों का अध्ययन सीखा। इस अवसर पर विद्यालय उप प्रधानाचार्य सतपाल गाट, चमन भारतीय शिक्षाविद ने भी इन बच्चों को आशीर्वाद दिया और इनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, राकेश मोहन, प्रवक्ता हरपाल, रितेंद्र पांडे और अन्य अध्यापकगण भी उपस्थित थे।