सीडीएलयू सिरसा में राजकीय स्कूल भिरडाना के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिरडाना, फ़तेहाबाद के विद्यार्थियों ने आगमन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए यूकोप के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को हर्बल पार्क का भ्रमण करवाया।
उन्हें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भवन में यूएसजीएस की कंप्यूटर, फ़ैशन डिज़ाइन, बोटनी डिपार्टमेंट, कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की लैब व जे.एम.सी डिपार्टमेंट और विवेकानंद पुस्तकालय का भ्रमण करवाया।
प्रोफेसर काशिफ ने कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय आगमन बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जो विद्यार्थियों को उचित करियर चुनाव और भविष्य निर्माण के बारे में जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को जीवन का व्यावहारिक ज्ञान मिलता है। इससे विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता,नेतृत्व और संचार कोशल विकसित होता है। आजकल शिक्षा का स्तर बढाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। विद्यार्थियों का यह भ्रमण न केवल उनकी सोच को विस्तृत करता है, बल्कि उनको उच्च शिक्षा के प्रति उत्साहित भी करता है। इस भ्रमण से विद्यार्थियों को जीवन में एक सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्सहान मिलेगा। इस अवसर पर यूकोप से रामेश्वरी, सुरेन्दर और हंसराज मोजूद रहे द्य