सीडीएलयू सिरसा में विधि विभाग के छात्रों ने लिया राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग की मूट कोर्ट टीम ने विभाग के अधिष्ठाता प्रोफेसर अशोक कुमार मक्कड़ व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुकेश गर्ग के दिशा निर्देशन में टांटिया विश्वविद्यालय, श्रीगंगानगर द्वारा आयोजित प्रथम एस.एस. टांटिया मूड कोर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विभाग की मूट कोर्ट टीम का नेतृत्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास पूनिया व वकील मेहरा ने किया जिसमें बीए एलएलबी आठवें सेमेस्टर से कशिश भटनागर, एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर से महक वर्मा व बीए एलएलबी चौथे सेमेस्टर से कृष शर्मा ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में देश के 9 राज्यों से आई 26 टीमों जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड आदि से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहले दो राउंड को पार करते हुए प्रथम आठ टीमों में अपना स्थान बनाया। इस प्रतियोगिता में विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास पूनिया ने जज की भूमिका निभाई। डा. पूनिया ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जाता है जो विधि विभाग के छात्रों के विधिक ज्ञान वृद्धि और व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।