home page

सीडीएलयू सिरसा के विधि विभाग की छात्राओं ने कराटे में जीते गोल्ड

 | 
Students of law department of CDLU Sirsa won gold in karate
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरीी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग की बीए एलएलबी पंचवर्षीय कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं सुखविंदर व संजू ने फरवरी 2025 को अमृतसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में कृमश: सन्जू ने 'टीम काता 'में स्वर्ण पदक व काता में रजत पदक व सुखविंदर ने कूमीते फाईट में स्वर्ण पदक, टीम काता में स्वर्ण पदक व काता में कांस्य पदक अर्जित कर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। 

इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार गर्ग ने दोनों छात्राओ को शुभ कामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डा. रजनी रानी, सहायक संदीप कुमार, शोधार्थी रजत पाहुजा व सुरेन्दर दलाल उपस्थित थे।