सीडीएलयू सिरसा के विधि विभाग की छात्राओं ने कराटे में जीते गोल्ड
Feb 7, 2025, 13:52 IST
| 
mahendra india news, new delhi
हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरीी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के विधि विभाग की बीए एलएलबी पंचवर्षीय कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं सुखविंदर व संजू ने फरवरी 2025 को अमृतसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 2025 में कृमश: सन्जू ने 'टीम काता 'में स्वर्ण पदक व काता में रजत पदक व सुखविंदर ने कूमीते फाईट में स्वर्ण पदक, टीम काता में स्वर्ण पदक व काता में कांस्य पदक अर्जित कर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार गर्ग ने दोनों छात्राओ को शुभ कामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डा. रजनी रानी, सहायक संदीप कुमार, शोधार्थी रजत पाहुजा व सुरेन्दर दलाल उपस्थित थे।