home page

सिरसा के श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल के नूतन वाटिका व उपवन के विद्यार्थियों ने किया जुंबा डांस

 | 
Students of Nutan Vatika and Upvan of Shriram New Sutlej School of Sirsa performed Zumba dance
mahendra india news, new delhi

बच्चों को अगर कार ना दी जाए , मोबाइल न दिया जाए तो चलेगा, अगर बच्चे को संस्कार न दिए जाए तो वह बच्चा जीवन पर्यंत सफल नहीं हो पाता उक्त उदार श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल  न्यू सतलुज एजुकेशन सोसाइटी में भारत विकास परिषद शाखा शहीद भगत सिंह के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बाल संस्कार शिविर के आगाज के दौरान विद्यालय निदेशक श्याम लाल सचदेवा ने उपस्थित जनों के समक्ष प्रकट किए।
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों  द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। तदोपरांत विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया।


"कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले" गीत पर नृत्य कर विद्यार्थियों ने समां बांध दिया। तमन्ना, सृष्टि, हिया व भावना द्वारा प्रस्तुत कोरियोग्राफी ने उपस्थित जनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कक्षा नूतन वाटिका व उपवन के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत जुंबा डांस ने अभिभावकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
कक्षा प्रथम से तीसरी तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक्रोबेटिक्स ने अनोखी छटा बिखेरी। इस कार्यक्रम में शाखा की ओर से श्री विकास रहेजा प्रधान श्री राजकुमार चावला सचिव श्रीमती शशि सचदेवा महिला प्रकल्प प्रमुख उपस्थित थे।