home page

गांव रूपावास के पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में लहराया परचम, मेरिट में खंड में अव्वल

 | 
Students of PM Shri School of Rupavas village hoisted the flag in the 10th examination, topped the block in merit
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के खंड नाथुसरी चोपटा के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास के विद्यार्थियों ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में हर साल की भांति इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। 30 मेरिट के साथ खण्ड के सरकारी स्कूलों में अव्वल रहा है। सत्र 2024-25 में विद्यालय का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 30 मेरिट के साथ 96 प्रतिशत रहा है। जिसमें 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है और 69 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हंै। 


कक्षा 10वीं में आस्था पुत्री राजेंद्र कुमार 93.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही है, आईना पुत्री बलजीत ठोलिया ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय और भूमिका पुत्री उग्रसेन बैनिवाल 91.2 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में तृतीय स्थान पर रही हैं। इसके अलावा 2 विद्यार्थियों ने क प्यूटर साइंस विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के प्राचार्य कमलजीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों, उनके परिजनों व सभी स्टाफ  सदस्यों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करके अपने स्कूल, परिजनों व गांव का नाम रोशन करें।