home page

सिरसा में पीएमश्री स्कूल रूपावास के विद्यार्थियों ने किया पिलानी शहर का शैक्षणिक भ्रमण

 | 
Students of PM Shri School Rupawas in Sirsa did an educational tour of Pilani city
mahendra india news, new delhi

समग्र शिक्षा पंचकूला के अंतर्गत जिला परियोजना समन्वयक सिरसा की अध्यक्षता में हरियाणा में सिरसा जिला के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान के पिलानी शहर के वैज्ञानिक महत्व के स्थानों का भ्रमण किया। 

Students of PM Shri School Rupawas in Sirsa did an educational tour of Pilani city

रसायन विज्ञान प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को टूर के लिए स्कूल से रवाना किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी, बिरला यूजियम, बिरला विज्ञान केंद्र, पंचवटी व भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद का दौरा किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि यात्रा के दौरान देखी गई वैज्ञानिक खोजों और नवाचारों से विद्यार्थियों में विज्ञानए प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित क्षेत्रों में रुचि बढ़ती है।


 विद्यालय स्तर पर टूर के प्रबंधक रवींद्र कुमार ने बताया कि पिलानी के इस वैज्ञानिक टूर में विद्यार्थियों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और संस्कृति का एक अनूठा मिश्रण देखा और वहां की संस्कृति को जाना। विद्यालय प्रवक्ता संतलाल वर्मा, कृष्ण भाटी, धर्मवीर भाटिया, पवन कुमार, योगेश कुमार, अनिता रानी, अध्यापक अतुल चौहान, सरोज देवी, संतोष देवी, रोशनी देवी ने शैक्षणिक भ्रमण का सफल संचालन किया।

WhatsApp Group Join Now