home page

राजेंद्रा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने मारी बाजी, जीएनएम तृतीय वर्ष के परिणामों में पहले तीन स्थानों पर किया कब्जा

 | 
Students of Rajendra College of Nursing emerged victorious, securing the first three positions in the GNM third year results

mahendra india news, new delhi
सिरसा। पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज रोहतक की ओर से जीएनएम तृतीय वर्ष के घोषित किए गए परिणामों में राजेंद्रा स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जिले में अपना परचम लहराया है। संस्थान के चेयरमैन एनके गुप्ता के मुताबिक इस परीक्षा के परिणाम में संस्थान की छात्रा प्रीति ने 600 कुलांक में से 477 अंक अर्जित कर पूरे जिले में अव्वल स्थान हासिल किया है।

इसी प्रकार छात्रा तान्या ने 600 अंकों में से 469 अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि संस्थान की छात्रा मोनिका व सीमा ने संयुक्त रूप से 600 अंकों में से क्रमश: 468-468 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संस्थान की इन छात्राओं की इस विशिष्ट उपलब्धि पर चेयरमैन एनके गुप्ता, सचिव पुलकित गुप्ता ने कहा कि कठिन परिश्रम व लक्ष्य के प्रति गंभीरता किसी भी व्यक्ति के लिए सफलता का आधार बन सकती है। उनकी संस्थान की चारों छात्राओं ने जीएनएम तृतीय वर्ष में जिलेभर में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा करके यह सिद्ध कर दिया है। उपरोक्त विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्राचार्या कुलविंद्र कौर, काउंसलर एकता कालड़ा व प्रबंधक संजीव कालड़ा ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।