home page

चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 10वीं कक्षा में लहराया परचम, 50 फीसद से अधिक छात्रों ने प्राप्त की मेरिट

 | 
Students of Sant Kabir International School of Chaupata hoisted the flag in class 10th, more than 50 students achieved merit

mahendra india news, new delhi
नाथूसरी चौपटा स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 10 के छात्रों ने इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरव से ऊँचा किया है। कुल 50 फीसद से अधिक विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया, जो कि उनके कठिन परिश्रम और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

प्रमुख उपलब्धियाँ:
रवीता  ने 471 अंक (94फीसद) प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया।
सिया देवी 93.6 फीसदऔर रुचिका 93.4 फीसद) ने भी शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
साहिल, कोहिनूर सिंह, दक्ष, तोशनी, आस्था और कोमल जैसे कई छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शान बढ़ाई। स्कूल के प्रधानाचार्य अंबेडकर कासनियां ने सभी अनुभवी और समर्पित शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि "हमारे शिक्षकगण अपने अनुभव और मेहनत से छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर कर रहे हैं। भविष्य में हम इससे भी बेहतर परिणाम देंगे।"
उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प से संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल नई ऊँचाइयों को छुएगा।