चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने धरती बचाओ का दिया ये संदेश

 | 
Students of Sant Kabir International School of Chowpata gave this message of Save Earth
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के चौपटा में स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को "सेव अर्थ, सेव लाइफ" विषय पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कविता, नाटक और स्किट के माध्यम से प्रदूषण को रोकने, पानी की बचत करने और रीसायक्लिंग के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। उनके प्रस्तुतिकरण ने सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक  गई, जिन्होंने बच्चों को पूरे समर्पण और उत्साह के साथ प्रशिक्षित किया। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबेडकर कासनियां ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें आगे आकर छोटे-छोटे प्रयास करने होंगे। ये प्रयास मिलकर एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"

उप-प्रधानाचार्या सुनीता (रिया फूतेला) ने बच्चों और स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि "हम सभी को मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाना है। आइए पेड़ लगाएं, सफाई रखें और धरती को बचाएं। कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली रहा और सभी ने "धरती बचाओ, जीवन बचाओ" के संदेश को अपनाने का संकल्प लिया।