home page

सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या के विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में पेश किए बेहतरीन मॉडल

 | 
Students of Seth Sagarmal Surana Jain Kanya School presented excellent models in the science exhibition
mahendra india news] new delhi

सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के उद्देश्य के लिए विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट से लेकर सोलर सिस्टम और अन्य कई बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। 

जिसमें कक्षा 6वीं  से 10वीं के  विद्यार्थियों ने फंक्शन ऑफ  किडनी, फूड वेस्ट मैनेजमेंट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्लांट सेल, वॉटर प्यूरीफायर इत्यादि मॉडल को बनाकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या और बच्चों के अभिभावकों व अन्य सभी ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया। बच्चों ने भी प्रस्तुत मॉडल की विस्तार से सभी को जानकारी दी।
 विद्यालय प्रधानाचार्या रेणु बाला ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है। विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मक्खनलाल गोयल, प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, ट्रस्टी देवेंद्र डागा ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया।  विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में अध्यापिका हिमानी और तनु व प्रियंका का सराहनीय योगदान रहा।