सिरसा जिला के गांव शाहपुरिया पक्षियों के लिए छात्रों ने लगाए सिकोरे

सिरसा जिला के गांव शाहपुरिया स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जीव ही जीवन संस्था द्वारा चलाए जा रहे पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सिकोरे लगाने के अभियान के तहत पक्षियों के लिए सकोर लगाएं। जिससे गर्मी के मौसम में पक्षी प्यासे न रहे।
स्कूल प्रिंसिपल प्रताब सिंह डीपी बलवंत सिंह देहडू ,रामकुमार कासनियां,सुभाष शर्मा, हरपाल सहारण, सुमित्रा,शुशीला जी,सिकन्दर, वही स्कूल के छात्र आईना,निहारिका,समेशता, तेजपाल,प्रवीण, प्रिंश,शाहिल,यशप्रीत ने प्रण किया कि हर रोज पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करेंगे। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल प्रताब सिंह ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि इस भयंकर गर्मी में हम बेजुवान जीवो के लिए पानी की व्यवस्था करे।वही विद्यार्थियों को बताया कि प्रकति हमारे लिए कितनी अनमोल है इसकी रखा करने के लिए हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर जीव ही जीवन संस्था के सदस्य भीम सहारण, बिके मंदोरी,जोनी शर्मा,प्रह्लाद सहारण, प्रदीप मिल,विनोद पुनिया,राकेश गोर्छिया मौजूद रहे ।