सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज स्कूल के छात्रों ने बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में लहराया परचम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा के कक्षा दसवीं के विद्यार्थी 23 मेरिट, इश्मीत ,रितिका, आकृति, शुभम ,मनीष, दिव्या ,खुशी ,राधिका ,भावना वंशिका ,जसप्रीत ,कशिश ,आलोक ,मुस्कान, पुनीत चौहान ,शुभ प्रीत, हैप्पी, स्नेहा, भावना शर्मा गुंजन ने अपना स्थान बरकरार रखा व 24 प्रथम श्रेणी प्राप्त कर एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय की विद्यार्थी इश्मीत ने 94 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
इशमीत ने साइंस में 98 नंबर म्यूजिक में 99, आकृति एवं रितिका लकी खान शुभम ने पंजाबी में 97 ,नंबर इश्मीत तथा खुशी ने सामाजिक विज्ञान में 94 नंबर तथा शुभम ने 93 नंबर प्राप्त किए ।
विद्यालय संस्थापिका शशि सचदेवा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार रस्सी के बार बार पत्थर पर रगड़ खाने से पत्थर पर निशान पड़ जाता है उसी प्रकार निरंतर प्रयास जारी रखने से पढ़ाई में बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। इस लिए विद्यार्थियों को एक दायरा निश्चित न कर सदैव आकाश को अपनी मंजिल बना तय कर लेना चाहिए।
शशी सचदेवा ने उपस्थित विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर कर बधाई दी। विद्यालय निदेशक श्याम लाल सचदेवा ने बधाई संदेश प्रेषित कर कहा कि विद्यार्थियों ने विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है मैं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।