सिरसा के श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल व आगरा का किया शैक्षणिक भ्रमण

हरियाणा में सिरसा श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा तथा कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया के मार्गदर्शन में श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों का दल मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, आगरा आदि का शैक्षणिक भ्रमण यात्रा कर वापस लौट आया।
आपको बता दें कि इस भ्रमण दल का नेतृत्व अध्यक्ष श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय सुरेंद्र बांसल एडवोकेट ने किया व विद्यार्थियों को सनातन संस्कृति व मंदिरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस भ्रमण से विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को काफी लाभ हुआ। भगवान कृष्ण की जन्मभूमि सहित प्रेरणादायी दर्शनीय स्थल देख विद्यार्थी उत्साहित थे। सुरेंद्र बांसल ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है और वे अपने देश के प्राचीन धार्मिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा पाते है।
उन्होंने कहा कि सनातन का इतिहास बहुत पुराना है, जिसके बारे में युवा पीढ़ी को ज्ञात करवाना जरूरी है। इस मौके पर श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश शंकर व आचार्य गौतम, विक्रम, सिमरन तथा श्री सनातन धर्म सभा के प्रबंधक बजरंग पारक, सहसचिव महेश भारती, समाजसेवी सोम सेतिया, सुखबीर, तरसेम, आजाद व नीरज भी साथ रहे।