home page

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाया कीर्तिमान, लगातार 13वीं मर्तबा एन.एस.एस.स्पेस सेटलमेंट कॉन्टेस्ट किया अपने नाम

 | 
Students of Sri Chaitanya Techno School created a record, won the NSS Space Settlement Contest for the 13th consecutive time

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सिरसा के मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने लगातार अपनी प्रतिभा के बल पर निरंतरता में 13वीं मर्तबा एन.एस.एस.स्पेस सेटलमेंट कॉन्टेस्ट अपने नाम किया। प्रतिभागियों की इस अनूठी उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया। काबिलेजिक्र है कि अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था नासा और नेशनल स्पेस सोसायटी द्वारा आयोजित स्पेस सेटेलमेंट कांटेस्ट-2025 में इस वर्ष भी श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 13वें वर्ष विश्व चैंपियन का खिताब हासिल किया।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने विश्व स्तर पर कुल 30 पुरस्कार जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें क्रमश: विश्व में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार जैसे शीर्ष स्थान भी शामिल हैं। अहम बात यह है कि भारत से चयनित कुल 60 पुरस्कार विजेता प्रोजेक्ट्स में से 50 फीसदी यानी 30 प्रोजेक्ट्स अकेले श्री चैतन्य संस्थान के थे, जिससे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की नवाचार क्षमता का पता चलता है।

इसी कड़ी में शनिवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय प्रधानाचार्या जीना धुरिया ने प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त करने तथा इसमें भाग लेने वाले छात्रों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के इंचार्ज विज्ञान विभाग के अध्यापक रितेश को भी शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपने वक्तव्य में प्राचार्या जीना धुरिया ने कहा कि इस सफलता के पीछे श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और संस्थान की वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की नीतियों का बड़ा योगदान रहा है। यह उपलब्धि भारत के भविष्य के वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। 

WhatsApp Group Join Now