home page

हरियाणा के चौपटा में हुई सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता में इन स्कूलों के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने विजेताओं को दी बधाई 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा ने विजेताओं को दी बधाई 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के चौपटा में स्थित राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खंड स्तरीय सडक़ सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खंड स्तर के सभी स्कूलों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसमें कुल 501 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके अंतर्गत लेवल प्रथम द्वितीय तृतीय स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी रामचंद्र गोदारा तथा नोडल अधिकारी कुलदीप दलाल और स्कूल प्राचार्य श्री रामेश्वर दास की उपस्थिति एंव देखरेख में आयोजित किया गया । इस अवसर पर संदीप नुईया, प्रभू भादू, दलीप सिंह मेहरा और विकास नेहरा मौजूद रहे। 

खंड स्तर सडक़ सुरक्षा परीक्षा परिणाम निम्नलिखित रहा
*प्रथम स्तर की परीक्षा*
मीनाक्षी गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल शाहपुरिया प्रथम स्थान 
चिराग गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल साहुवाला-2 द्वितीय स्थान 
गायत्री गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल गोसाईयाना तृतीय स्थान 


*द्वितीय स्तर की परीक्षा*
मोहित भविष्य इंटरनेशनल स्कूल नाथूसरी चौपटा प्रथम स्थान 
मोनिका गवर्नमेंट हाई स्कूल लुदेसर द्वितीय स्थान 
हिमांशु महावीर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान  


*तृतीय स्तर की परीक्षा*
 विवेक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अली मोहम्मद प्रथम स्थान 
मोहित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चाहरवाला द्वितीय स्थान 
महेश गवर्नमेंट हाई स्कूल लुदेसर तृतीय स्थान
परीक्षा इंचार्ज श्री कुलदीप दलाल ने सभी पर्यवेक्षकों का इस सफल संचालक के लिए धन्यवाद किया।