home page

गांव रूपावास स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय मानक ब्यूरो के अन्तर्गत की एक्सपोजर विजिट

 | 
Students of village Rupavas school did an exposure visit under the Bureau of Indian Standards
mahendra india news, new delhi

नाथुसरी चौपटा के गांव रूपावास स्थित पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास में प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह के निर्देशन व भारतीय मानक ब्यूरो शाखा चंडीगढ के निर्देशानुसार एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय स्तर पर भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब के सदस्य विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय स्तर पर भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब के नोडल अधिकारी डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों को गांव केसुपुरा स्थित 7 सी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड क पनी की विजिट करवाई गई। 

विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न पेय पदार्थों की शुद्धता की जांच और उनकी मशीनों द्वारा ओटोमेटिक पैकिंग की प्रक्रिया को समझा। क पनी के प्रबंधक चरजीत सिंह ने विद्यार्थियों को मिनरल वाटर तैयार करने की प्रक्रिया और उसकी पैकिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पानी की पैकिंग से पहले विभिन्न प्रकार के रासायनिक और माइक्रोबायोलॉजीकल टेस्ट किए जाते हंै और निर्धारित मापदंड पूरे होने पर ही पैकिंग की जाती है। अध्यापक विकास शर्मा, योगिता चौधरी व सरोज देवी का विजिट के सफल संचालन में प्रमुख योगदान रहा।