सीडीएलयू सिरसा में संस्कृत प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

हरियाणा के सिरसा में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी तथा अंर्तविश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता में भाषण, श्लोकाचारण व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं करवाई गई।
ि
वभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र बंसल ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की शास्त्री प्रथम वर्ष की छात्रा चेतना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में आरजू, सुनीता, लक्ष्मी ने सांत्वना पुरस्कार व श्लोकोचारण में संदीप ने भी सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान आरपी शर्मा, कार्यकारी प्रधान नवीन केडिया व सचिव सुरेश वत्स ने बधाई व शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र बंसल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ये सब अध्यापकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लग्न का परिणाम है।
इस अवसर पर प्राचार्य गणेश शंकर ने भी इस प्रतियोगिता पर बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था के प्रबंधक बजरंग पारीक ने भी बच्चों को बधाई संदेश दिया। सभी अध्यापकों ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी।