सिरसा सीडीएलयू में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
Students showcased their talent in talent search program at Sirsa CDLU
चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। शैक्षणिक संस्थान में विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेते हुए अपने हुनर को निखारना चाहिए। जो विद्यार्थी प्रतिभा को निखारने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता उनके कदम चूमती है। कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल मंगलवार को युवा कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि सीडीएलयू के विद्यार्थियों में नायाब प्रतिभाएँ छिपी हैं और विश्वविद्यालय इन प्रतिभाओं को निखारने और मंच प्रदान करने का कार्य बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के युवा कल्याण निदेशालय युवा पीढ़ी की ऊर्जा को चैनेलाइज करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसके लिए निदेशालय की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
विद्यार्थी करे अपने समय का सदुपयोग : प्रोफेसर गहलावत
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत ने कहा कि वर्तमान भूमंडलीकरण के युग में विद्यार्थियों को अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए और मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सक्रियता दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीक पर अधिक निर्भर होने की वजह से विद्यार्थियों का स्क्रीन टाइम काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से युवाओं में अनेक प्रकार की व्याधियों भी देखने को मिलती हैं। इनसे बचने के लिए स्क्रीन टाइम का प्रबंधन विद्यार्थियों द्वारा किया जाना चाहिए तथा टाइम मैनेजमेंट करते हुए अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाना चाहिए।
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग ले विद्यार्थी : डॉ मंजू नेहरा
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा ने विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। उन्होंने आए हुए मेहमानो का स्वागत एवं धन्यवाद किया।
इससे पूर्व कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि टैलेंट हंट की विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीकरण करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक युवा कल्याण निदेशक राजेश छिकारा, डॉ विकास नैन, डॉ किरण तथा रवि ने अहम भूमिका निभाई। हरियाणवी नृत्य तथा सोलो नृत्य के माध्यम से भारत की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कलाकारों द्वारा किया गया और विद्यार्थी भी कार्यक्रम में प्रस्तुतियों पर झूमते हुए नजर आए। इस अवसर पर अनेक विभागों के अध्यक्ष एवं प्राध्यापक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ चणप्रीत तथा डॉ टिम्सी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।