जेसीडी विद्यापीठ SIRSA में आयोजित "हुनर की उड़ान 2025" में विद्यार्थियों ने साहित्य और ललित कला में दिखाई प्रतिभा
mahendra india news, new delhi
जेसीडी विद्यापीठ SIRSA में आयोजित प्रतिभा खोज “हुनर की उड़ान 2025” ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को नए आयाम दिए। मेमोरियल कॉलेज, शिक्षण महाविद्यालय, आईबीएम और इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने साहित्य एवं ललित कला से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता से दर्शकों को प्रभावित किया। यह कार्यक्रम जननायक चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिजेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने किया। इस अवसर परजेसीडी मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य रणजीत सिंह, आईबीएम की इंचार्ज डॉक्टर रणदीप कौर , कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरीक सिंह गिल, विभिन्न कॉलेजों के विभागाध्यक्ष और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
डॉ. जय प्रकाश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं मेंआत्मविश्वास, सृजनशीलता और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करती हैं। ऐसे आयोजन उनकी छिपी हुई प्रतिभा को पहचानने और उसे मंच देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि कला और संस्कृति में भी उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि “हुनर की उड़ान 2025 छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें सही दिशा देने का महत्वपूर्ण मंच है। हमें गर्व है कि जेसीडी के विद्यार्थी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि कला और संस्कृति में भी उत्कृष्टता प्रदर्शित कर रहे हैं।”
विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने जमकर प्रतिभा दिखाई। कार्टूनिंग में नवराज ने पहला स्थान हासिल किया जबकि आकाश और पंकज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में प्रियंका विजेता बनीं, मुकुल ने दूसरा और तानिया ने तीसरा स्थान पाया। पीपीटी प्रस्तुति में आकाश प्रथम, पुनीत द्वितीय और वीर सिंह तृतीय रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में सुप्रिया और आकाशदीप ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, डॉली द्वितीय और उर्वी तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में हरसिमरन ने बाज़ी मारी, नसीब दूसरे और सोनियां तीसरे स्थान पर रहीं।कोलाज मेकिंग में पूजा ने पहला और धीरणश ने दूसरा स्थान पाया। क्विज प्रतियोगिता में नवज्योति, सुरेंद्र और पंकज की टीम विजेता रही, जबकि इमरान खान, स्पर्श कटारिया और अभय की टीम दूसरे तथा विश्वास, अभिनव बजाज और विनोद शर्मा की टीम तीसरे स्थान पर रही।
श्लोकोच्चारण में परमजीत प्रथम, सुनील द्वितीय और इरशाद तृतीय स्थान पर रहे। वीडियोग्राफी में अमन ने पहला स्थान प्राप्त किया, सुखविंदर ने दूसरा और स्पर्श ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मंजीत सिंह विजेता बने, गौतम द्वितीय और मोहित तृतीय रहे।
इस पूरे आयोजन का संचालनकल्चरल इंचार्ज डॉ. कंवलजीत कौर, मोनिका कस्वा , मनीषा, श्वेता कंबोज और डॉ. अमरीक गिल के मार्गदर्शन में हुआ।
प्रतियोगिताओं में छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नए विद्यार्थियों ने भी इन गतिविधियों से प्रेरणा ली और आत्मविश्वास विकसित करने का मौका पाया। अंत में इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि डॉ. जयप्रकाश ने अपने कर-कमलों से सम्मानित किया।
