home page

SIRSA में हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा, अनेक वार्ड पार्षदों ने की कार्यक्रम में शिरकत

 | 
Students took out a tricolor march under the Har Ghar Tiranga campaign in SIRSA, many ward councilors attended the program

mahendra india news, new delhi
सिरसा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय, चतरगढ़पट्टी में हमेशा की तरह विद्यालय के बच्चों से मिलने व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहर से गणमान्य नगर पार्षद पधारे। जिनमें वार्ड नंबर 7 से सुमन शर्मा, वार्ड नंबर 2 से चंचल रानी, वार्ड नंबर 1 से आरती रंगा और मनोनीत पार्षद अंजू जांगड़ा ने विशेष रूप से शिरकत की।

सभी का मुख्य द्वार पर नन्हें-मुन्ने बच्चों व स्टाफ  द्वारा पुष्प गुच्छ और तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। फिर सभी को ससम्मान विद्यालय की प्रार्थना सभा में बिठाया गया। सभी ने दैनिक प्रार्थना सभा को बड़े ध्यान से देखा व अवलोकन किया की कैसे सभी बच्चे बड़ी श्रद्धा से विश्वास से प्रार्थना कर रहे हैं। प्रार्थना के बाद सभी बच्चों ने गीता पाठ और मैडिटेशन किया। इसके बाद सभी बच्चों की शानदार गतिविधियों की प्रस्तुति का सभी ने आनंद लिया।

जिनमें कक्षा तीसरी की आराध्या का मेरे केसरी के लाल, कक्षा प्रथम ए का सुनो गौर से दुनिया वालों, कक्षा दूसरी ए का पर्यावरण शीर्षक पर हावभाव के साथ शानदार कविता वाचन, कक्षा प्रथम के बच्चों का बारिश का मौसम, कक्षा तीसरी बी की शिक्षा का दान, कक्षा तीसरी की गुरुवंशी आई लव माय इंडिया, वैष्णवी का हरियाणवी डांस मेरा तीन रंग का, कक्षा चौथी का देश रंगीला कक्षा चौथी बी का यह देश है वीर जवानों का आदि देशभक्ति गीतों पर अद्भुत नृत्य की प्रस्तुतियां दी। सभी पार्षदों ने अध्यापकों की कड़ी मेहनत का लोहा माना।

WhatsApp Group Join Now

पार्षद सुमन शर्मा ने सभी अध्यापकों, मुख्य शिक्षक को नमन करते हुए कहा कि सच में आप लोगों की मेहनत देखकर की कैसे इतनी छोटे-छोटे बच्चों को इतनी शानदार प्रस्तुतियों के लिए तैयार किया और वह भी सरकारी स्कूल के बच्चों का, दूसरा बच्चों का अनुशासन और धैर्य देखने योग्य है, जो इतनी धूप में इतने लंबे समय से बैठे है। भारत माता के जयकारों के साथ उन्होंने अपनी वाणी को विराम दिया। आरती रंगा ने कहा कि मुझे तो इस बात का गर्व है कि ऐसा स्कूल मेरे वार्ड में आता है और मुझे यहां आने का कई बार सौभाग्य मिला है। आप बच्चों की इस प्रकार सीखने की प्रवृत्ति और अध्यापकों का आप बच्चों को सीखने के प्रति जो समर्पण है, वह मुझे नतमस्तक होने पर मजबूर करता है।

चंचल रानी ने बच्चों की प्रशंसा के साथ-साथ उन्हें पर्यावरण की प्रति शिक्षित किया और सभी बच्चों को नसीहत दी की जब आपके घरों में पानी भर जाए तो उसके बाद अपने माता-पिता को बोलो कि अपने नल बंद कर दें ताकि दूसरे लोगों को पानी मिल सके। मनोनीत पार्षद ने सभी अध्यापकों व बच्चों को शुभकामनाएं दी कि आप इसी तरह आगे बढ़ते हुए समाज के लिए मिसाल बने। अंत में मुख्य शिक्षक ने आए हुए सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात सभी पार्षद अध्यापक गण व बच्चों ने अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर स्कूल से गलियों तक तिरंगा यात्रा निकाली और भारत माता की जय, हर घर तिरंगा, घर-घर स्वच्छता के नारे लगाए। मुख्य शिक्षक बंसीलाल झोरड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा. विनोद जांगड़ा, संजीव रंगा, रामनिवास, रणवीर सिंह, मोतीलाल, भोमपाल, सुमन कम्बोज, सोनिया कटारिया, विनिता, विनय कुमारी, सुमन कुमारी, सुनीता रानी, संतोष सेठी, सुदेश, कविता शर्मा, सुमन लाम्बा, प्रीति बाला, नीति कौशिक, संगीता रानी, कोमल रानी, रचना सैनी आदि मौजूद थे।