home page

CDLU SIRSA परिसर में एंटी रैगिंग रैली विद्यार्थियों ने निकाली

 | 
Students took out anti-ragging rally in CDLU SIRSA campus

 Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा द्वारा विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर यूथ (सी4वाय) तथा द यूजीसी नेशनल एंटी रैगिंग मॉनिटरिंग एजेंसी की अनुपालना के अंतर्गत 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है।


इस सप्ताह की शुरुआत मंगलवार को एंटी रैगिंग दिवस मान कर की गई। विश्वविद्यालय परिसर में एक एंटी रैगिंग रैली विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई। इस एंटी रैगिंग रैली को मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अशोक शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय समय-समय पर एंटी रैगिंग ड्राइव का आयोजन करता रहता है तथा विश्वविद्यालय आज इस स्तर पर पहुंच चुका है कि विश्वविद्यालय में रैगिंग 0% है। विश्वविद्यालय द्वारा रैगिंग के खिलाफ अनेकों नंबर भी विद्यार्थियों को दिए गए हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थी रैगिंग व प्रताड़ना की स्थिति में शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें 7 दिन विश्वविद्यालय द्वारा भिन्न-भिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी।


रैली का आयोजन नोडल ऑफिसर एंटी रैगिंग कम्प्लेंट्स, सीडीएलयू  प्रो. उमेद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। रैली के आयोजन में अंग्रेजी, विधि विभाग, यूएसजीएस की प्रमुख भागीदारी के साथ-साथ विश्वविद्यालय की एन सी सी तथा एन एस एस यूनिट का प्रशंसनीय योगदान रहा। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर प्रो. उमेद सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय हर वर्ष एंटी रैगिंग सप्ताह का विश्वविद्यालय में आयोजन करता है व विद्यार्थियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करता रहता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय एंटी रैगिंग सप्ताह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग के विरुद्ध जागरूक करना है जिससे विद्यार्थी अपने सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करते हुए रैगिंग के खिलाफ आवाज उठा सकें व निर्भय होकर विश्वविद्यालय के स्वच्छ वातावरण में अपना भविष्य का निर्माण कर सकें। उन्होंने बताया कि इस एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत रैगिंग के खिलाफ संदेश देने के लिए विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, इंडक्शन कार्यक्रम एवं सेंसिटाइजिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now


इसके उपरांत कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस, वाईआरसी डॉ रोहतास व डॉ रचना, केयरटेकर एनसीसी द्वारा रैली में उपस्थित स्वयंसेवको व विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार एनसीसी व एनएसएस विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में निरंतर भागीदारी लेते रहे हैं और उन्होंने उपस्थित एनसीसी, एनएसएस स्वयंसेवकों व अन्य विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि एनएसएस व एनसीसी स्वयंसेवक समाज निर्माण व किसी भी विश्वविद्यालय में जागरूकता के क्षेत्र में अतुलनीय भूमिका अदा करते हैं व अन्य विद्यार्थियों को भी उनके अधिकारों एवं जानकारी से अवगत करवाते हैं।

इस सब के उपरांत भरत सिंह राठौड़ तथा कृष्ण, सदस्य एंटी रैगिंग कमेटी के द्वारा रैली में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों  स्वंयसेवकों को एंटी रैगिंग के खिलाफ शपथ दिलवाई गई जिसके तहत रैली में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली। सभी विद्यार्थियों ने एक आवाज में 'रैगिंग के खिलाफ: हम एक साथ' तथा 'रैगिंग मुक्त क्षेत्र: हमारे परिसर' के नारो के साथ एंटी रैगिंग रैली की शुभ शुरुआत की। इस अवसर पर प्रोफेसर रणजीत कौर, प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर निवेदिता, प्रोफेसर जोगिंदर दुहन, प्रोफेसर मोहम्मद कासिफ, डॉ. कमलेश रानी, डॉ. अनिल, डॉ. प्रदीप कंबोज, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. वकील, डॉ. राकेश, डॉ. विकास तथा अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।