राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में शतरंज दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने हेतु आज "शतरंज दिवस" के उपलक्ष्य में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा में एक भव्य शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के लगभग 25 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी दूरदर्शिता, रणनीति एवं एकाग्रता का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकरण शर्मा जी के करकमलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन व समापन विद्यालय के शिक्षकों मनीष मेहता, भारत भूषण तथा नरेश कुमार ग्रोवर की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इन शिक्षकों ने छात्रों को खेल के महत्व और मानसिक विकास में शतरंज की भूमिका पर प्रेरणादायक संदेश भी दिए।
शतरंज एक ऐसा खेल है जो बच्चों में धैर्य, तर्कशक्ति, योजनाबद्ध सोच और समस्या-समाधान जैसी क्षमताओं का विकास करता है। इस प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों को आनंदित किया, बल्कि उन्हें सीखने की नई दिशा भी प्रदान की।
अंत में विद्यार्थियों ने इस आयोजन को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आशा व्यक्त की। विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा विभाग को इस सकारात्मक पहल हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आश्वस्त किया गया कि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों के मानसिक और बौद्धिक विकास को मजबूती दी जाती रहेगी