दिल्ली में दम घुटने वाला प्रदूषण का स्तर, प्राथमिक स्कूल दो दिन के लिए बंद

mahendra india news, new delhi
दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी आ रही है। कल जो एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन से साढ़े तीन सौ तक था वह अब 400 के आंकड़े तक पहुंच रहा है। दिल्ली के प्रदूषण का असर अब लोगों की सांसों पर पडऩे लगा है, अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि ग्रैप-3 लागू करना पड़ा। लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की जा रही है।
आज इमरजेंसी मीटिंग
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढऩे पर प्राइमरी क्लासेज वाले सभी सरकारी स्कूल भी दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसी के साथ साथ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। प्रदूषण के मुद्दे पर वह चर्चा करेंगे। गोपाल राय ने कहा कि बीते 200 दिनों से हवा की गुणवत्ता एक दम अच्छी थी। मगर अब आने वाले 15 दिन बेहद अहम होंगे।
छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध
बीएचयू कैंपस में छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध जारी है, छात्रों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। कैंपस में बाहरी व्यक्तियों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आरोप है कि यहां एक फीमेल स्टूडेंट के साथ बदसलूकी की गई थी और इसका वीडियो भी बनाया गया था, छात्रों ने पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।