home page

आल इंडिया इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में सुकेश के मारी बाजी, ज्ञान ज्योति स्कूल, दड़बा में किया गया भव्य स्वागत

 | 
Sukesh won the All India Inter School Shooting Championship, was given a grand welcome at Gyan Jyoti School, Dadaba

mahendra india news, new delhi
सिरसा। ज्ञान ज्योति स्कूल, दड़बा के 9वीं के छात्र सुकेश ने 27वी आल इंडिया सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग 
चैंपियनशिप में 394 अंक के साथ सटीक निशाना लगाकर इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

स्कूल प्रार्चाय अरविंद कूकना ने सुकेश को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि छात्र की इस उपलब्धि से न केवल अभिभावक बल्कि स्कूल की प्रबंधक समिति भी गोरान्वित अनुभव कर रही है। सुकेश ने सटीक निशान लगाकर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। स्कूल पहुंचने पर छात्र सुकेश का भव्य स्वागत किया गया।

स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य आशीष ककड़ ने कहा कि इससे पहले भी सुकेश ने अनेक प्रतियोगिताओं में स्कूल का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।