home page

श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में गुरुपर्व पर हुआ सुखमणि साहिब पाठ, शिक्षकों, विद्यार्थियों ने लिया शब्द गायन में भाग

 | 
Sukhmani Sahib recitation took place on Guruparva at Sri Chaitanya Techno School, teachers and students participated in the Shabad singing

mahendra india news, new delhi
सिरसा। प्रसिद्ध श्री चैतन्य टैक्नो स्कूल में बुधवार को बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुपर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सुखमणि साहिब का पाठ आयोजित किया गया, जिसमें तमाम शिक्षकगण व विद्यार्थी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत गुरुग्रंथ साहिब जी के प्रकाश और सुखमणि पाठ से हुई जिसमें छात्रों एवं अध्यापकों ने भी शब्द गायन में भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या जीना धुरिया ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा, एकता और श्रद्धा की भावना को जागृत करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की यह विशेषता है कि शिक्षा के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े पर्वों को यहां पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है और शिक्षकों व विद्यार्थियों की समान रूप से सहभागिता रहती है।

उन्होंने सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को श्री गुरुनानक देव के उपदेशों पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन अरदास के साथ करते हुए सभी में प्रसाद वितरित किया गया।