home page

विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर को सुमन मित्तल ने किया सम्मानित

 | 
Suman Mittal honored world famous magician Samrat Shankar
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा की श्री राधे निष्काम सेवा मंच के मुख्य प्रेरक व मां शारदा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सुमन मित्तल ने विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर से मुलाकात की। इस दौरान सुमन मित्तल ने समाजसेवा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और समाजसेवा में उनके अमूल्य योगदान व जादू की कला को जीवंत रखने के लिए उन्हें सेवा परमो धम:र् के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करते हुए भगवान श्रीराम का चित्र भेंट  किया। 


सुमन मित्तल ने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर अब तक देश विदेश में जादू के लगभग 30 हजार शो दिखा चुके हैं जिसमें से 20 हजार शो जरूरतमंदों की सहायतार्थ किए हैं। सुमन मित्तल ने सम्राट शंकर को उनकी सेवा भावना के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि जादूगर सम्राट शंकर पिछले 50 वर्षों से जादू की कला के माध्यम से देश विदेश में लोगों का मनोरंजन करने के साथ अपने शो में समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने का कार्य भी करते हैं। 

उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाओं एवं सरकारों द्वारा उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर सुमन मित्तल के साथ उनकी पत्नी दिव्या मित्तल, पुत्री उर्वशी मित्तल, पौत्र कान्हू मिताशं गुप्ता, नरेश धमीजा उपस्थित रहे।
 

WhatsApp Group Join Now