दड़बा कलां की सुमन यादव को मिली बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी
mahendra india news, new delhi
सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां में किसान की बेटी सुमन यादव के लिए नववर्ष डबल खुशी लेकर आया है। क्योंकि सुमन को IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी मिली है। वहीं आरआरबी ग्रामीण बैंक यूपी में क्लर्क के पद पर नौकरी मिली है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है। इसके बारे में जैसे ही ग्रामीणों को पता चला। ग्रामीणों ने गांव की बेटी को शुभकामनाएं दी है।
किसान सतवीर यादव की बेटी सुमन ने बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई चौपटा के बराच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद स् नातक की पढ़ाई डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम सिंह गर्ल्स कालेज में की। इसके बाद बैंकिंग की तैयारी के लिए सीकर में कोचिंग ली। किसान सतवीर यादव ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी मिली है। बेटी को नौकरी के लिए दो जगह चयन हुआ है। आज के समय बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
मुझे बहुत खुशी मिली
सुमन यादव ने बताया कि मुझे IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी मिली है। वहीं आरआरबी ग्रामीण बैंक यूपी में क्लर्क के पद पर नौकरी मिली है। अब परिजनों से बातचीत कर एक जगह पर बैंक में नौकरी करूंगी। मुझे आज बहुत खुशी मिली है।