CET परीक्षा ड्यूटी रिहर्सल का पुलिस अधीक्षक सिरसा ने किया निरीक्षण, दिए कड़े दिशा-निर्देश

 | 
Superintendent of Police Sirsa inspected the CET exam duty rehearsal, gave strict instructions
 mahendra india news, new delhi
जिला सिरसा में आगामी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ.मयंक गुप्ता द्वारा आज विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था एवं ड्यूटी रिहर्सल का गहन निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने केंद्र प्रभारियों व  ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को स्पष्ट व  सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिए गए समय से 15 मिनट पहले अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर ड्यूटी करें और ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे, मेटल डिटेक्टर, बैरिकेडिंग व ट्रैफिक व्यवस्था पहले से सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की गहन जांच, भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी तथा नकल रहित माहौल बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए की अपने-अपने केंद्र के आसपास 500 मीटर तक किसी भी वाहन को पार्क ना होने दें, व निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्किंग करवाये|
पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से कहा कि परीक्षा के दिन कोई भी पुलिसकर्मी बिना वर्दी के व बिना परिचय पत्र के ड्यूटी न करे। किसी भी प्रकार की तकनीकी या विधि व्यवस्था संबंधी समस्या आने पर तुरन्त कंट्रोल रूम या वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि परीक्षा से संबंधित किसी भी अफवाह से दूर रहें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखा�
News Hub