राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बकरियांवाली गांव के सुरेंद्र ने जीता कांस्य पदक

 | 
Surendra of Bakarianwali village won bronze medal in state level yogasana competition
mahendra india news, new delhi

हरियाणा राज्य के पंचकूला जिले में स्पोर्ट्स डिपॉर्टमेंट हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता (लड़के व लड़कियां) का आयोजन ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉ प्लेक्स, सेक्टर 3 में 1 जून से 4 जून तक किया गया, जिसमें हरियाणा राज्य के 22 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

योगाचार्य सुनील स्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 3 आयुवर्ग के खिलाड़ी 9 से 14, 14 से 18 व 18 से 28 आयुवर्ग शामिल रहे। 14 से 18 आयुवर्ग एकल प्रतियोगिता में सिरसा जिले के बकरियांवाली गांव के निवासी सुरेन्द्र पुत्र आशीष ने तीसरा स्थान प्राप्त करके ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया और अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया। सुरेंद्र ने योगाचार्य सुनील स्वामी व योगाचार्य हरजीराम के मार्गदर्शन में यह मुकाम पाया। अब आशीष राष्ट्रीय स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे और हरियाणा राज्य का नाम रोशन करेंगे। योगाचार्य सुनील व हरजीराम ने सुरेंद्र को इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

News Hub