ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में भुर्टवाला सिरसा के सुशील लोहरा ने जीते दो ब्रोंज मेडल

24 वी अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के भोपाल मध्य प्रदेश में चल रही ऑल इंडिया पुलिस गेम्स प्रतियोगिता में सिरसा जिले के गांव भुर्टवाला के सुशील लोहरा ने दो ब्रोंज मेडल जीते है। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व समापन समारोह के के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मगु भाई पटेल थे। पुलिस और केंद्रीय क्लबो की 22 टीमों के 565 महिला वह पुरुषों ने इस खेल प्रतियोगिता में भाग लिया
उल्लेखनीय है कि सुशील लोहरा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की तरफ से वॉटर स्पोर्ट्स खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें सुशील लोहरा ने 2000 मीटर व 500 मीटर में ब्रोंज मेडल जीते।
वॉटर स्पोर्ट्स खेल प्रतियोगिता में सुशील लोहरा द्वारा ब्रोंज मेडल जीतने पर गांव के भगतराम शर्मा डॉ. मुकेश लोहरा ,मदन मलेका, हवा सिंह, रूद्र, गणेश चांवरिया पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष, सतीश सेतिया समाजसेवी, सरपंच सुमन सोनी, पंचायत समिति सदस्य सुरजीत राहड, व अनेक गणमान्य जनो ने लोहरा द्वारा ब्रांज मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है।