home page

सिरसा में सुशील शर्मा व सुमिता शर्मा बने श्री ब्राह्मण महासभा के जिला प्रधान

 | 
Sushil Sharma and Sumita Sharma became the district head of Shri Brahmin Mahasabha in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा ब्राह्मण समाज की एक अह्म बैठक सुशील शर्मा (शर्मा पेट्रोल पंप वाले) के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सतनारायण पारीक पूर्व प्रधान श्री ब्राह्मण सभा सिरसा व सुभाष शर्मा ने संयुक्त रूप से की। इस बैठक में ब्राह्मण समाज की एक नई सभा के गठन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस प्रस्ताव की प्रस्तावना सुभाष शर्मा द्वारा की गई। जिसको उपस्थित विप्र बंधुओं ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। सभा का नाम श्री ब्राह्मण महासभा, सिरसा रखा गया और सभी ने एकमत से सुशील शर्मा को सभा का प्रधान व सुमिता शर्मा को महिला विंग की जिला प्रधान नियुक्त किया गया तथा नई कार्यकारिणी बनाने बारे अधिकार दिया। संयुक्त रूप से प्रधान सुशील शर्मा व सुमिता शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। 


उन्होंने कहा कि इस सभा में न्यूनतम 5 हजार सदस्य बनाए जाएंगे और समाज के हित में जैसे की समाज को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करना, एकजुट करना और समाज को एक मंच पर लाना प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना और शिक्षा के क्षेत्र में वंचित विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। सुशील शर्मा ने बताया कि महासभा की कार्यकारिणी को लेकर रजिस्टे्रशन आगामी 10 से 15 दिनों में किया जाएगा। 


इस अवसर पर हीरालाल शर्मा, सुभाष शर्मा, हुकुम चंद सां ाी, संजय शर्मा नीटू, वेद प्रकाश शर्मा सरपंच चाडीवाल, श्याम लाल शर्मा, देवेंद्र गौड़, सीताराम जोशी, घनश्याम शर्मा, त्रिलोक शर्मा, अशोक शर्मा सदस्य पंचायत समिति, विजय जोशी, रामकिशन शर्मा, सुलतान शर्मा, नंदलाल शर्मा, सतीश शर्मा करियाणा वाले, हेमंत शर्मा एमसी, राजू भारद्वाज, पवन शर्मा, सुधीर सारस्वत, सुभाष दाहिमा, सीए विनय शर्मा, नीरज शर्मा, रोहित शर्मा, रमन शर्मा एडवोकेट सहित समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now