home page

अरनियांवाली गांव के स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली ने एक बार फिर मारी बाजी, बोर्ड की दसवीं कक्षा परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

 | 
Swami Vivekanand School, Arniyanwali village once again won the competition, the result of 10th class board exam was 100
mahendra india news, new delhi

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सिरसा जिला के गांव अरनियांवाली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली से 101 बच्चों ने कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा दी । बड़ी ही खुशी की बात ये है कि 101 में से 101 बच्चे पास हुए। स्कूली स्तर पर  भावना लाखलान पुत्री श्री देवीलाल जी लाखलान गांव कंवरपुरा  ने 94.4 फीसद अंक प्राप्त करके प्रथम रही , खुशबू ढाका पुत्री श्री सुरेंद्र जी ढाका गांव गुड़िया खैडा ने 90 फीसद अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया व  दीक्षा काजला पुत्री श्री रवि कुमार जी काजला सिरसा  ने 89.8 फीसद अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 02 बच्चे, 85फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चे व 80 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 बच्चे रहे। 

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली परिवार में खुशी का माहौल है। स्वामी विवेकानंद स्कूल संचालक डॉ रामकृष्ण  खोथ, सोसाइटी के प्रधान निहाल सिंह खोथ अकादमी की संचालक कुलवंतो बैनीवाल, प्रधानाचार्य रोहताश जी जांगड़ा वाइस प्रिंसिपल डॉ निशा गुप्ता व प्रबंधक कमेटी ने पूरे स्वामी विवेकानंद स्कूल परिवार को बधाई दी।