सिरसा के राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिज की छात्रा तान्या ने हासिल की उपलब्धि, पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी में पाया तीसरा, जिले में पहला स्थान

 | 
Tanya, a student of Rajendra Institute of Health Sciences, Sirsa, achieved success, got third position in Pandit Bhagwat Dayal Sharma University, first position in the district
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिज के अध्यक्ष एनके गुप्ता ने कहा कि यदि विद्यार्थी समाज में अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रचित होकर आगे बढ़े तो निश्चित ही सफलताएं सुनिश्चित होती हैं। ऐसा ही कुछ उनके संस्थान की जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने कर दिखाया है। पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसिज रोहतक की ओर से घोषित जीएनएम द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में उनके संस्थान की छात्रा तान्या ने 700 अंकों में से 576 अंक लेकर पूरे हरियाणा में तीसरा व जिले में पहला स्थान हासिल किया है। 

इतना ही नहीं संस्थान की ही छात्रा सीमा ने 700 अंकों में से 558 लेकर जिलेभर में दूसरा व छात्रा प्रीति ने 700 अंकों में से 556 अंक लेकर जिलेभर में तीसरा स्थान हासिल कर संस्थान को गौरवान्वित किया। संस्थान संचालक एनके गुप्ता ने उपरोक्त विद्यार्थियों की उपलब्धि को अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायी बताया। गुप्ता ने विद्यार्थियों के बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए संस्थान के सभी शिक्षकों को भी बधाई दी है। वहीं संस्थान के सचिव पुलकित गुप्ता, सीए राजेंद्र अग्रवाल, प्राचार्या कुलविंद्र कौर, संस्थान की काउंसलर एकता कालड़ा व प्रबंधक संजीव कालड़ा ने भी विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं। वहीं इन विद्यार्थियों ने भी अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों द्वारा दिएगए मार्गदर्शन को दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों के दौरान राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसिज के विद्यार्थियों ने अपनी अथक मेहनत के बल पर पूरे हरियाणा में संस्थान की एक अलग पहचान स्थापित की है।