home page

मकर संक्रांति पर नोहरिया बाजार SIRSA में चाय-पकौड़े का भंडारा आयोजित

 | 
Tea-pakora distribution organized in Noharia Bazaar Sirsa on Makar Sankranti

 Mahendra india news, new delhi
मकर संक्रांति पर नोहरिया बाजार में चाय-पकौड़े का भंडारा, पुजारी ने की सेवा समिति की सराहना
 सिरसा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री मारुति नंदन सेवा समिति, सिरसा की ओर से शहर के नोहरिया बाजार में चाय-पकौड़ों का भंडारा आयोजित किया गया।

भंडारे का शुभारंभ प्राचीन श्री श्याम मंदिर के पुजारी परिवार ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं, दुकानदारों और बाजार से गुजर रहे राहगीरों को चाय व पकौड़े वितरित किए गए।

सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।  प्राचीन श्री श्याम मंदिर के पुजारी ने श्री मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और मकर संक्रांति जैसे पावन पर्व पर भंडारे के आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी।