गुड़िया खेड़ा विद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों को मिला सम्मान
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में 7 से 8 नवंबर 2025 तक साइंस कांक्लेव (उड़ान) 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें कालेज तथा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया। स्कूली विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता लाने के लिए साइंस एग्जीबिशन, एस्से राइटिंग तथा क्विज कंपटीशन करवाएं गए।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़िया खेड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइंस एग्जीबिशन में द्वितीय स्थान हासिल किया और 2100 रुपए पुरस्कार स्वरूप प्राप्त प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेद सिंह ढाका को विद्यालय को सफलता के नए मुकाम तक ले जाने के लिए एवं कुशल प्रशासक के रूप में सम्मानित किया गया। विद्यालय के ही रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ नवनीत चांडक को उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षण के लिए सम्मानित किया गया ।
साथ ही विद्यालय के तीन विद्यार्थियों अमित, दीक्षा तथा सुशीला को दसवीं की परीक्षा में हरियाणा बोर्ड में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया! अध्यापकों, एसएमसी एवं ग्राम पंचायत ने
