home page

सिरसा में टीम हैलो सिरसा व मिशन ग्रीन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चलाया पौधा संभाल अभियान

 | 
Team Hello Sirsa and Mission Green ran a tree care campaign on World Environment Day in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मिशन ग्रीन व हैलो सिरसा की ओर से पार्क सिटी में एसपी डा. मयंक गुप्ता ने टैंकरों को हरी झंडी देकर लक्ष्य निर्धारित किया कि शहर का कोई भी पौधा प्यासा नहीं रहेगा। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। टीम हैलो सिरसा से अविनाश फुटेला ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मु यातिथि पुलिस अधीक्षक सिरसा डा. मयंक गुप्ता ने शिरकत की। इस मौके पर एसपी सिरसा डा. मयंक गुप्ता ने मिशन ग्रीन व हैलो सिरसा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जि मेवारी किसी एक व्यक्ति या संस्था की नहीं, बल्कि हम सभी की संयुक्त जि मेवारी है। अगर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना है तो हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे और आमजन को इसके प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि लगातार बिगड़ रहे पर्यावरणीय ढांचे को पटरी पर लाने के लिए अभी से ठोस प्रयास करने होंगे, तभी हमारी आने वाली पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले पाएगी। 

उन्होंने कहा कि पौधा लगाना ही, नहीं उसके पेड़ बनने तक सार-संभाल भी जरूरी है। इस मौके पर अविनाश फुटेला ने कहा कि टीम हैलो सिरसा व मिशन ग्रीन द्वारा लगातार पर्यावरण की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल जहां 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था, वहीं इस बार शहर में लगाए गए पौधों को पानी डालने का प्रयास रहेगा। किसी भी पौधे को पानी के अभाव में सूखने नहीं दिया जाएगा। फुटेला ने कहा कि इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए हैं और काफी सं या में लोग उनके साथ जुड़कर अभियान को गति दे रहे हैं। इस मौके पर सीनियर सिटीजन वैलफेयर क्लब से कस्तूरी लाल छाबड़ा, लायंस क्लब जागृति से रामकिशन गोयल, अग्रवाल सभा के प्रधान गौरव गोयल, सीनियर अमीर सत्य फाऊंडेशन की चेयरपर्सन अमन लवली मोंगा, लायंस क्लब अमर से रमेश साहुवाला, अग्रवाल पार्क ट्रस्ट से कीर्ति गर्ग, इन्नर व्हील क्लब से नीता पुरी, करण बजाज, बंटी शर्मा, स्वर्णकार समाज से सुखविंद्र सोनी, पुलिस पब्लिक कोर्डिनेटर शशिकांत, रोबिन हुड आर्मी, सीपीआईटी एजुकेशन सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।