तिलकुटी चौथ पर तीन गौशालाओं में टीम सदस्यों ने की सेवा, गौमाता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं: सुमन वर्मा
mahendra india news, new delhi
सिरसा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप व महिला संकीर्तन मंडल की टीम ने तिलकुटी चौथ के पावन अवसर पर समाजसेवा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शहर की तीन गौशालाओं में गौवंश को हरा चारा, गुड़, फीड खिलाकर गौमाता से आशीर्वाद लिया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ गु्रप की अध्यक्ष सुमन वर्मा ने बताया कि टीम सदस्य सर्वप्रथम शहर की प्राचीन श्री गौशाला में पहुंची और गौवंंश को गुड़ व हरा चारा खिलाया।

इसके बाद टीम सदस्य शिवपुरी रोड स्थित गौवंश उपचार अस्पताल में पहुंचे, जहां गौवंश को फीड, गुड़ व हरा चारा खिलाकर गौमाता का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात टीम सदस्य श्री बालाजी पंचमुखी गौधाम में पहुंचे और गौवंश को फ्रूट, गुड़ व हरा चारा खिलाकर सेवा की। इसके साथ-साथ तीनों गौशालओं में 2100-2100 रुपए का आर्थिक सहयोग भी दिया।
सुमन वर्मा ने कहा कि गौ की सेवा से बढक़र कोई सेवा नहीं है। गौमाता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है। उन्होंने कहा कि गौमाता के लिए की गई सेवा को गौमाता कई गुणा कर खुशियों के रूप में हमें लौटाती है। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा से मन को एक असीम शांति मिलती है। सुमन वर्मा ने आमजन से आह्वान किया कि गौमाता की सेवा के लिए अपने सामथ्र्य के अनुसार सभी सहयोग करें, ताकि गौवंश का बेहतर तरीके से पालन-पोषण किया जा सके। इस मौके पर गायत्री गर्ग, रेखा बांसल, सविता गोयल, निर्मला राजपूत, मीना सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद थे।
