चौपटा के संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में तीज महोत्सव रंग-बिरंगे उत्साह के साथ मनाया

नाथूसरी चौपटा स्थित संत कबीर इंटरनेशनल स्कूल में तीज का पारंपरिक पर्व पूरे जोश, उल्लास और सांस्कृतिक माहौल में मनाया गया। झूलों को रंग-बिरंगी सजावट से सुसज्जित किया गया, बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, मधुर गीतों की गूंज से माहौल संगीतमय हुआ और हाथों में रची सुंदर मेहंदी ने त्योहार को और भी खास बना दिया।
बच्चों ने घर से लाए स्वादिष्ट मिठाइयों व पारंपरिक व्यंजनों को आपस में मिल-बाँटकर खाया, जिससे मिल-जुल कर रहने और सांझा संस्कृति का संदेश भी मिला। तीज के महत्व को गहराई से समझाने के लिए बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से एक रोचक और प्रेरणात्मक कहानी दिखाई गई।
इस रंगारंग आयोजन की शोभा तब और बढ़ गई जब विद्यालय के सम्माननीय प्राचार्य डॉ. अंबेडकर सर और ऊर्जावान उपप्राचार्य रिया फूटेला मैम ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से बच्चों का उत्साह बढ़ाया। डॉ. अंबेडकर सर ने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया, जबकि रिया मैम ने बच्चों की प्रतिभा और शिक्षकों के समर्पण की दिल से सराहना की।
तीज महोत्सव बच्चों के चेहरे पर मुस्कान, दिलों में उत्साह और यादों में खुशबू बनकर छा गया।