home page

सीडीएलयू SIRSA में 29 जुलाई को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा तीज महोत्सव, महिला कर्मचारी और छात्राएं लेंगी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग

 | 
Teej festival will be celebrated with great enthusiasm in CDLU SIRSA on 29th July, women employees and students will participate in various competitions

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के युवा कल्याण निदेशालय द्वारा 29 जुलाई 2025 को तीज महोत्सव का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर के टैगोर एक्सटेंशन में धूमधाम से किया जाएगा। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक माहौल के बीच चार प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें तीज महारानी प्रतियोगिता, रैम्प क्वीन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता तथा पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता शामिल हैं।


युवा कल्याण निदेशक प्रोफेसर सेवा सिंह बाजवा ने बताया कि तीज महारानी और रैम्प क्वीन प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं एवं महिला गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए खुली हैं, जबकि मेहंदी और पारंपरिक व्यंजन सहित सभी चार प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय की छात्राएं एवं शोधार्थी भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 29 जुलाई की सुबह 9:50 बजे से 10:00 बजे के बीच टैगोर एक्सटेंशन में पंजीकरण करना आवश्यक होगा, ताकि सभी गतिविधियां समय पर आरंभ की जा सकें।