हरियाणा राजस्थान के यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

 | 
Temporary increase in number of train coaches for the convenience of passengers of Haryana and Rajasthan

mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा के लिए समय समय पर कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में बढाये 04 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है। 


रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में 04 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 08 जुलाई 25 से 31.07.25 तक एवं भिवानी से दिनांक 08.07.25 से 31.07.25 तक 04 द्वितीय शयनयान (अनारक्षित) श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

नोट:- अनारक्षित टिकिट वाले यात्री भी इन कोचों में यात्रा कर सकेंगे।
 

News Hub