home page

श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में इन स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव

 | 
Temporary stoppage at these stations on the route of Sriganganagar-Jaipur-Sriganganagar special train service

mahendra india news, new delhi

रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में तलवाडा झील, खिनानियां एवं नुआं स्टेशनों पर दिनांक 13.01.25 तक अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 13.01.25 तक तलवाडा झील, खिनानियां एवं नुआं स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव  दिया  जा  रहा है।

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला लिया हैै। रेलवे विभाग ने राधा स्वामी वार्षिक सत्संग के अवसर पर विभिन्न रेलसेवाओं का श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर दिनांक 11 जनवरी 25 से 16 जनवरी 25 तक 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं दिनांक 11.01.25 से 16.01.25 तक श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी:- 

1. ट्रेन संख्या 19814, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 14.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी।
 
2. ट्रेन संख्या 19808, सिरसा-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 13.01.25 व 15.01.25 को सिरसा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 01.14 बजे आगमन व 01.16 बजे प्रस्थान करेगी। 

WhatsApp Group Join Now

3. ट्रेन संख्या 22982, श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25, 12.01.25 व 13.01.25 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
 
4. ट्रेन संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25, 14.01.25 व 15.01.25 को 
श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.58 बजे आगमन व 06.00 बजे प्रस्थान करेगी।
 
5. ट्रेन संख्या 12967, चैन्नई सेट्रल-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.01.25 व 14.01.25 को चैन्नई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 

6. ट्रेन संख्या 12969, कोयम्बटूर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 10.01.25 को कोयम्बटूर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 

7. ट्रेन संख्या 12975, मैसूरू-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 09.01.25 व 11.01.25 को मैसूरू- से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 05.27 बजे आगमन व 05.29 बजे प्रस्थान करेगी। 

8. ट्रेन संख्या 12979, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 11.01.25 व 14.01.25 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा श्योदासपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 08.48 बजे आगमन व 08.50 बजे प्रस्थान करेगी।