खाटू श्याम मंदिर में गणेश पूजन व मेहंदी रस्म से हुआ 17वें श्याम महोत्सव का आगाज

हरियाणा के सिरसा में स्थित रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम, रानियां रोड सिरसा में श्री श्याम परिवार द्वारा 17वें स्थापना महोत्सव का बुधवार, 5 फरवरी को गणेश व ध्वजा पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम को लेकर मंदिर को अयोध्या नगरी की तर्ज पर फूलों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी विजेंद्र तिवारी, रामशरण गौतम व उमेश गौतम ने ट्रस्ट के प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, सुनील गुप्ता, संजीव रातुसरिया, संजीव गुप्ता, सुमित नुहियांवाली, रामकिशन तंवर, राकेश वत्स, राजकुमार बागला, सरदार मनदीप सिंह की अध्यक्षता में गणेश व ध्वजा पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गणेश पूजन कार्यक्रम में सैकड़ों श्याम भक्तों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर बाबा श्याम की पावन आरती की गई।
इस दौरान मेहंदी की रस्म भी आयोजित की गई, जोकि महिला मंडल की अध्यक्षा दीपा व मीना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम के दौरान रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस उत्सव को भक्तों ने बाबा के संग झूमते नाचते गाते हुए महोत्सव का शुभारंभ किया। मंदिर के प्रेस प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि श्याम महोत्सव कार्यक्रम 5 फरवरी से 9 फरवरी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की ओर से स्टॉलें भी लगाई गई।
इस मौके पर प्रदीप रातुसरिया, राजेश बांसल, अनिल बांसल, शिवरत्न, भीम शर्मा, गोविंद शर्मा, कपिल शर्मा, अश्विनी ढिल्लों, मुकेश केजरीवाल, टीनू रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, हर्ष, सुमित चौधरी, अरविंद रातुसरिया, शुभम ग्रोवर, राजन सिंगला, रुपेश मेहता, विक्रांत गुप्ता, रामकिशन तंवर, पवन बागला, मोहित अरोड़ा, मोनू सेठी, सन्नी चावला, हन्नी धमीजा, गोविंद रातुसरिया, सज्जन केडिया, मोनू मुंदड़ा, निखिल गुंबर, हैप्पी, सोनू सरदाना, मीतू, राजेश बंसल, लोकेश डाबरा, लवली नागपाल, रमेश जायसवाल, अंकुश जिंदल, दीवांश गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, सरोज अग्रवाल, रेखा रातुसरिया, पूनम रातुसरिया, सुनीता गुप्ता, रमनीत कौर, बिमला शर्मा, कविता शर्मा, सोनू शर्मा, सरोज बाला, ललिता शर्मा, ममता बागला, चंचल धमीजा, सुषमा मुंदड़ा, सिंह, किरण, साक्षी गुंबर, मोनिका रातुसरिया, सरोज बांसल, जीता जैन, दिव्या चावला, ममता तंवर, सुमन मोंगा, ममता रानी सोढ़ी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।